Gold Price Today: सोना-चांदी (Gold-Silver Price) खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी गोल्ड खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आज सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी जोरदार गिरावट आई है. आज की गिरावट के बाद सोने का भाव कितना है. इस बारे में इस पोस्ट में विस्तृत जानकारी दी है. आइए चेक करें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का भाव क्या है-
Gold Price Today – कितना सस्ता हुआ सोना
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 105 रुपये की गिरावट के साथ 56,082 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,187 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
Silver Price Today – चांदी 500 रुपये से ज्यादा हुई सस्ती
इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो आज सिल्वर की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. चांदी की कीमत भी 572 रुपये की गिरावट के साथ 68,754 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई.
24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क?
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.
Gold-Silver Price
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.
Gold Price Today – ग्लोबल मार्केट में क्या है भाव?
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो विदेशी बाजारों में सोना 1,883 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रुख के साथ कारोबार कर रहा था जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.67 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.
Gold Price Today – जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा है कि दिल्ली के बाजार में हाजिर सोने में 56,082 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार हुआ. यह प्रति 10 ग्राम 105 रुपये की गिरावट को दर्शाता है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा है कि शुरुआती एशियाई करोबार के घंटों के दौरान सोने की कीमतें सपाट थीं, क्योंकि कारोबारियों को अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार था. मुद्रास्फीति के आंकड़े ही आगे अमेरिकी केंद्रीय बैंक का रुख तय करेंगे.